रांची(ईएमएस)।रिम्स के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिम्स निदेशक डॉ. राज कुमार थे। इस अवसर पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड से सम्मानित असिशन कुल्लू, सहायक प्रोफेसर ममता टोप्पो, और अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में नर्सिंग समुदाय के अतुलनीय योगदान की सराहना की गई।कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित विशेष अर्पण और श्रद्धांजलि के साथ हुई।इसके बाद असिशन कुल्लू को उनके उत्कृष्ट नर्सिंग सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया।उन्होंने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति से प्राप्त किया है।उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।असिशन कुल्लू ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा करते हुए नर्सिंग के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि “सेव वन लाइफ, यू आर ए हीरो; सेव हंड्रेड्स ऑफ लाइफ्स, यू आर ए नर्स।उन्होंने यह भी कहा कि “फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने जिस प्रकार इस पेशे को सम्मान और पहचान दिलाई, हम उसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।यह पेशा केवल कार्य नहीं, बल्कि समाज सेवा का प्रतीक है।ममता टोप्पो ने कार्यक्रम की थीम पर आधारित एक इंटरैक्टिव सत्र का संचालन किया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।कार्यक्रम के समापन पर सभी ने मिलकर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान को स्मरण किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।यह आयोजन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि नर्सों के अथक परिश्रम,समर्पण और समाज के प्रति उनकी सेवा भावना को सम्मान देने का एक सार्थक प्रयास था। कर्मवीर सिंह/12मई/25