12-May-2025


लातेहार(ईएमएस)।विधायक प्रकाश राम ने ग्रामीणों की समस्‍यायें सुनीं और समाधान का भरोसा भी दिया। विधायक ने सोमवार को लातेहार जिले के हेरहंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार लगाया।कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामणों को छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार प्रखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ें, इस उद्देश्य से प्रत्येक माह सभी प्रखंडों में जनता दरबार लगाने का निर्णय लिया है। ताकि ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर समस्याओं का निराकरण किया जा सके।उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि जनता को बेवजह परेशान नहीं करें।अगली बैठक में जनता की कोई शिकायत उनके पास नहीं आनी चाहिए।यदि शिकायतें बनी रहती हैं, तो कार्यवाही की जाएगी। जनता दरबार में कई आवेदन आए और मौखिक शिकायतें दर्ज हुईं।केडू ग्राम के हेरंगलोइया आहरा का मामला सामने आया। जिस पर विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अमित कुमार को मामले की जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। पीएचइडी विभाग के कर्मियों को नल-जल योजना में व्याप्त त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया। इनातू एवं श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला परिषद सदस्य चंचला देवी, प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी, उप-प्रमुख विजय उरांव,अंचल निरीक्षक शोएब अख्तर,भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, उपेंद्र यादव, मो. नूर, मनीष जायसवाल, विजय गुप्ता आदि मौजूद थे। कर्मवीर सिंह/12मई/25