हाथरस (ईएमएस) । नगर पालिका परिषद, की अध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की । इस दौरान उन्होंने नगर के समग्र विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा निम्न विकास कार्यों की मांग को लेकर पत्र सौंपा ।. हाथरस नगर में 80 वर्ष पुरानी बिछी हुई सीवर लाइन के स्थान पर नगर पालिका क्षेत्र के बढे हुए क्षेत्रों के साथ नवीन सीवर लाइन बिछाने का कार्य . वर्तमान में हाथरस नगर पालिका के क्षेत्र में क्रमशः हाथरस-अलीगढ़ मार्ग, हाथरस-मथुरा मार्ग, हाथरस-आगरा मार्ग, हाथरस-कासगंज मार्ग पर स्थित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों को सम्मलित किया जा चुका है। इन सभी विस्तारित मार्गों के प्रारम्भिक स्थलों पर प्रवेश द्वार निर्माण कराये जाने का कार्य,. हाथरस नगर में स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर के प्रांगण क्षेत्र, मन्दिर की परिधि तथा मेला क्षेत्र का समग्र विकास कराये जाने का कार्य . हाथरस नगर पालिका क्षेत्र में वाहनों के खड़े होने के लिये तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दृष्टि से ट्रान्सपोर्ट नगर की स्थापना कराये जाने का कार्य, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर में नवीन सीवर लाइन, ट्रान्सपोर्ट नगर निर्माण एवं नगर की जीण क्षीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण और सड़कों के पुनः निर्माण हेतु मुख्य मंत्री जी से विशेष अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने जनहित में सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये तथा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा । ईएमएस / 12 मई 2025