छिंदवाड़ा (ईएमएस)। वैशाख पूर्णिमा 12 मई को भगवान बुद्ध के 2588 का जयंती समारोह छिंदवाड़ा में भी मनाया गया। भारतीय बौद्ध महासभा नेआंबेडकर तिराहे पर आयोजन किया। यहां भगवान बुद्ध के छायाचित्र और डॉ बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पणके साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद पंचशील ध्वजारोहण कर सामूहिक बुद्ध वंदना की गई।प्रदेश उपाध्यक्ष एड रमेश लोखंडे,जिला उपाध्यक्ष एड राजेश सांगोडे ,संयोजक सुभाष गोंडाने व अन्य पदाधिकारियों सदस्यों के साथ जयभीम सेना व अन्य सामाजिक बंधु इस दौरान मौजूद थे। वक्ताओं ने इस अवसर पर सभी को बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के पंचशील ,अष्टांगिक मार्ग,एवं तथागत भगवान बुद्ध के विचारो पर चलकर विश्व शांति निर्माण किया जा सकता है। बिहार के बौद्धगया में स्थित महाबोधि महाविहार को गैरबौद्धिष्ट लोगो के कब्जे से मुक्त कराने भी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग की गई। ईएमएस/मोहने/ 12 मई 2025