क्षेत्रीय
12-May-2025


भोपाल मुख्यालय से पड़ी पटकार, प्रबंधकों को बचाने में लगे अधिकारी छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सहकारिता विभाग से जुड़ी बी पैक्स समितियां भोपाल मुख्यालय से मिले निर्देशों को हवा में उड़ा रही है। वहीं यहां के कर्मचारी अधिकारियों की हीलाहवाली और मनमानी को जिले में बैठे विभाग के अधिकारी शय दे रहे हैं। सहकारिता विभाग ने प्रदेश की सभी बी पैक्स समितियों में 30 अप्रैल तक सभी समितियो में ईआरपी काम पूरा करने कहा था। इस तारीख तक काम पूरा न होने पर 5 मई तक काम पूरा न करने वाली समितियों के प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। जिले में 25 अप्रैल तक 16 ऐसी समितियां थी जहां ईआरपी अधूरी थी। तय समय सीमा के बाद इनमें से सिर्फ 4 समितियों ने ही यह काम पूरा किया। 12 समितियों में यह काम फिर अधूरा रहा। समितियों की ये हालात अब विभागीय अधिकारियों के गले की फंास बन सकती है। अधिकारी वहां कम्प्यूटर के जानकार न होने की बात कह रहे हैं। सवाल ये उठता है कि अब तक अधिकारी क्या कर रहे थे। इन 12 समितियों में काम अधूरा जिले में 30 अप्रैल की तय सीमा बीत जाने के बाद 16 समितियों में से 12 में ईआरपी का काम पूरा नहीं हुआ था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये समितियां छिंदवाड़ा कृषि शाखा से जुड़ी छिंदवाड़ा और गांगीवाड़ा, अमरवाड़ा की बड़ेगाव, बनगांव की कपरवाड़ी, दमुआ, हर्रई की बटका खापा और परतापुर के अलावा रोहना, सांवरी, पंढराखेड़ी, गोपालपुर और तामिया बताई जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने जताई नाराजगी बताया जाता है कि भोपाल मुख्यालय से चार दिन पहले जिले के अधिकारियों केा खासी फटकार पड़ी है। मुख्यालय से अधिकारियो ंने कहा कि पैक्स ईआरपी में तारीख एंट्री नहीं की गई जबकि उनका ईयर एंड बहुत पहले हो चुका है लेकिन काम में रुचि नहीं ली जा रही। बताया जाता है कि शनिवार और रविवार को कार्यालय खुलवाकर समितियों में ये काम कराए जाते रहे। सोमवार केा भी अवकाश था अब मंगलवार को भोपाल में अपडेट देने के बाद क्या निर्देश भोपाल से आते हैं देखना है। जिला अधिकारी को जानकारी ही नहीं जिन 12 समितियों में ईआरपी पूरी नहीं हुई उनमें भोपाल के निर्देश के बाद क्या प्रगति हुई इसकी जानकारी जिले में बैठे अधिकारियों को ही नहीं है। सहकारिता विभाग के उपायुक्त जीएस डेहरिया से सोमवार को इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उनका कहना हेै कि अवकाश के कारण मुझे नहीं पता नहीं। पूछकर बताते हैं। इससे समझा जा सकता है कि अधिकारी स्वयं इस महत्वपूर्ण काम और अपने उच्च विभाग के निर्देशों के बाद कितने गंभीर हैं। इनका कहना है जिले में सिर्फ 6 समितियां है जिनका काम अधूरा है बाकी सभी के कर्मचारियों को जिला मुख्यालय बुलवाकर ईआरपी कम्प्लीट कराई जा रही है। जिले की 140 समितियों में यह काम पूरा हो चुका है। मंगलवार तक बची समितियों का काम भी पूरा होने की संभावना है। एके जैन, सीईओ, जिला सहकारी बैंक, छिंदवाड़ा ईएमएस/मोहने/ 12 मई 2025