12-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) रीगल तिराहा स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में युवाओं को नशे और अपराध से दूर करने के उद्देश्य से वर्दी से जागी नई उम्मीद अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीसीपी जोन 3 रामस्नेही मिश्रा, एसीपी संयोगितागंज तुषार सिंह और काउंसलिंग समिति के अन्य सदस्यों ने प्रेरणादायक वीडियो और संवाद के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। इस दौरान काउंसलिंग समिति ने नशा छोड़ने वाले युवाओं के लिए शुक्लानगर में निःशुल्क चिकित्सकीय शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित युवाओं ने नशे से दूर रहने की शपथ ली। कार्यक्रम में थाना संयोगितागंज, पलासिया और छोटी ग्वालटोली क्षेत्र के युवाओं ने भाग लिया। इस पहल का सकारात्मक असर भी सामने आया, जब संयोगितागंज क्षेत्र के अभिषेक और रितिक ने नशे को छोड़ स्वरोजगार की राह पकड़ी और अब अपने परिवार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आनन्द पुरोहित/ 12 मई 2025