क्षेत्रीय
12-May-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। भोपाल शहर में वाहन चोरी,सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा भोपाल पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश Pगोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन - 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । जिसके तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए आरोपियों से 120,000/-रूपये का मशरूका करने में सफलता अर्जित की हैं। घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 07.05.2025 को फरियादी पुरुषोत्तम साहू पिता डालचंद्र साहू उम्र 61 साल निवासी म.न.31 हाउसिंग बोर्ड कालोनी टीलाजमालपुरा भोपाल ने दो अज्ञात लडकों के द्वारा बैंग को झपट कर भागने की रिपोर्ट किया था जिसपर दो अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 193/25 धारा 304(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस कार्यवाही :- दौराने विवेचना घटना स्थल के आस पास लगे कैमरों को चेक किया गया तथा घटना स्थल के आस पास पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की तलाश कि गई तथा मूखबीर तंत्र को विकसित किया गया इसी तारदम्य में दिनांक 11.05.25 को पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि घटना कारित करने वाले हुलिये को दो लडके पूठ्ठा मिल कालोनी के पास खडे है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के साथ रवाना होकर पूठ्ठा मिल कालोनी में घेराबंदी कर उक्त दोनों लडको को पकडकर नाम पता पूछा जो 1. इरशाद पिता इमरान उम्र 18 साल निवासी झुग्गी नगर 40 मोती नगर ओल्ड सुभाष नगर थाना एशबाग भोपाल तथा 2. विधि विरोधी बालक से अपराध धारा सदर में पूछताछ किया जो हडबडाने लगे जिनसे हिकमतअमली से पूछताछ की गई जिन्होंने घटना कारित करना कबूल किया उक्त आरोपी एवं विधि विरोधी बालक से विधिवत पूछताछ कर घटना में झपटे गये मशरूका एक सोने का हार, घटना में प्रयुक्त एक्सेस वाहन क्र. MP04-ZW6243 व नगद 4000/- रूपये को बरामद किया गया । तथा आरोपी इरशाद एवं विधि विरोधी को विधिवत गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपियों की अन्य अपराधों में संलिप्तता की संभावना को देखते हुए अन्य थानों द्वारा भी पूछताछ की जा रही है । गिरफ्तार आरोपी की अपराधिक रिकार्ड :- 1. इरशाद पिता इमरान उम्र 18 साल निवासी झुग्गी नगर 40 मोती नगर ओल्ड सुभाष नगर थाना एशबाग भोपाल क्र. अपराध धारा थाना 1. 193/25 304(2) बीएनएस हनुमानगंज भूमिका - वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी एवं मशरूका बरामदगी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि ओम प्रकाश यादव, उनि अजय यादव, आरक्षक 3613 अजय तिवारी आरक्षक 2077 आकाश श्रीवास्तव आरक्षक 3476 गौतम सिकरवार आरक्षक 3443 ममलेश की सराहनीय भूमिका रही है। जुनेद/ईएमएस/12/05/2025