12-May-2025
...


तमंचा, कारतूस सहित वारदात में इस्तेमाल अन्य हथियार बरामद पुलिस दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सराय में हुई मारपीट व फायरिंग मामले में 01 नाबालिग समेत 07 आरोपियों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस, लाठी, बेसबॉल का डंडा, सरिया, चाकू और तलवार बरामद की है। जबकि पुलिस इसी मामले में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सराय फायरिंग मामले में पुलिस अब तक नाबालिक समेत 09 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने सराय मामले में फरार एक नाबालिग समेत 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आज गिरफ्तार किये गये आरोपियों से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 01 लाठी, 01 बेसबॉल का डंडा, 01 सरिया, 01 चाकू व 01 तलवार बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम वंश सैर्नी ऊ बशी पु= प्रदीप सैनी, अभय चैहान पु= अजय चैहान, अंकित चैहान पु= ऋषिपाल चैहान निवासीगण सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार, सौरभ कुमार पु= बाबूराम, मोहित पु= छ=पाल, हिमांशु पु= रामपाल निवासीगण जमालपुर कला थाना कनखल हरिद्वार बताया है। जबकि एक नाबालिग को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि पुलिस दो आरोपिया को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि सराय मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस ने अलग-अलग जगह से एक नाबालिग समेत 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तमंचा, जिंदा कारतूस, लाठी, सरिया, तलवार आदि हथियार बरामद किये है। इस प्रकरण में पुलिस दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। (फोटो-16) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/12 मई 2025