खेल
13-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर सभी क्रिकेटर हैरान हैं। यहां तक कि बॉलीवुड सितारे भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देते दिखे हैं। वहीं इसी बीच अभिनेत्री अवनीत कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शहनाज गिल और मुनव्वर फारूकी सहित अपने कई अन्य कलाकारों के साथ नजर आयी हैं। अवनीत पिछले दिनों उनकी तस्वीर विराट के लाइक करने से अचानक ही लाइम लाइट में आ गयीं थीं हालांकि उसके बाद विराट ने अपनी सफाई में कहा था कि ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म की गलती से हुआ था और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी। वहीं अब विराट के संन्यास के बाद अवनीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो विराट के लिए चियर करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अवनीत को ‘कोहली, कोहली!’ चिल्लाते हुए देखा गया। इस क्लिप में उनके साथ मुनव्वर फारूकी और शहनाज गिल भी नजर आ रहे हैं। इसी दौरान अवनीत हाथों से विराट के लिए हार्ट बनाती दिख रही हैं और अंत में वो एक फ्लाइंग किस भी देती हैं। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि यह वीडियो अभी का है या पुराना पर अवनीत इस क्लिप में खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने अपने हाथों से दिल का इशारा बनाया और एक फ्लाइंग किस भी दी, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि वह इस पल से बेहद खुश थीं। वहीं कुछ लोग इस प्रकार के वीडियो से नाराज दिखे। गिरजा/ईएमएस 13मई 2025