खेल
13-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली टीम के कोच सरनदीप सिंह अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के अचानक संन्यास लेने के फैसले से हैरान हैं। सरनदीप के अनुसार इस साल जब वह रणजी मैच खेलने आए तो इंग्लैंड दौरे को लेकर उनकी योजना भी तैयार थी। तब उन्होंने कहा था कि इस दौरे की तैयारी के लिए वह इंडिया ए की ओर से दो मैच खेलेंगे। तब विराट ने कहा था कि वह इंग्लैंड सीरीज में चार-पांच शतक लगाना चाहते हैं। वहीं इसके कुछ महीने बाद ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अचानक ही संन्यास ले लिया। विराट ने सोमवार को अचानक ही सोशल मीडिया में अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसकी टाइमिंग पर इस पूर्व क्रिकेटर ने सवाल उठाए हैं। कोहली ने अपना अंतिम फर्स्ट क्लास मैच सरनदीप की कोचिंग में ही खेला था। यह दिल्ली और रेलवे का रणजी मैच था, जिसमें कोहली ने 6 रन बनाए था. इस मैच को देखने के लिए हजारों लोग स्टेडियम पहुंचे थे। सरनदीप ने कोहली के अचानक संन्यास लेने पर कहा, ‘ कोहली के अचानक संन्यास से सभी हैरान हैं। हम यह सोच भी नहीं रहे थे कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। आप कह सकते हैं कि वे टेस्ट में 10,000 रन से थोड़ा पीछे हैं पर असली बात यह नहीं है। हमें यह सोचना चाहिए कि ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इतनी जल्दी संन्यास ले लिया। साथ ही कहा कि विराट जैसे शीर्ष बल्लेबाजी को उनके अनुसार अच्छी विदाई नहीं मिली।’ कोच ने कहा, ‘उनके संन्यास के कोई संकेत नहीं थे। साल की शुरुआत में भी वह इंग्लैंड सीरीज और आने वाले टेस्ट मैचों के बारे में बात कर रहे थे। वे अच्छी तैयारी के साथ इंग्लैंड जाने की बात कर रहे थे। फिर ऐसा क्या हुआ।’ विराट अब भारत के लिए सिर्फ वनडे मैचों में खेलते दिखेंगे। इसके अलावा वह आईपीएल में भी खेलेंगे। गिरजा/ईएमएस 13मई 2025