13-May-2025
...


-पीड़िता से की गई मारपीट, दो गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स थाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने आरोपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और फिर शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब उसने धर्म परिवर्तन किये जाने से इंकार किया तब प्रेमी और उसके दोस्त ने उसके साथ मारपीट की। परेशान होकर पीड़िता ने परिवार को सारी बात बताई और फिर थाने जाकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, शैरोन एडवर्ड नर्मदापुरम के सोहागपुर का रहने वाला है, वो पीड़िता के भाई का दोस्त था। इस कारण उसकी युवती से उसकी पहचान थी। शैरोन का उसके घर में आना-जाना था। आरोपी शैरोन एडवर्ड का पीड़िता से प्रेम प्रसंग हो गया और फिर पीड़िता को शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। उस दौरान आरोपी ने पीड़िता से शादी का वादा किया था, लेकिन धर्म परिवर्तन की कोई बात नहीं की थी। करीब 7-8 महीने उनके बीच रही नजदीकियों के बाद पीड़िता ने जब आरोपी से शादी की बात कही तब वह उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। इसके लिए वो अपने एक दोस्त के साथ उसके घर पहुंच गया। जब पीड़िता ने अपना धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो आरोपी शैरोन एडवर्ड ने अपने दोस्त अमोद के साथ मिल कर पीड़िता के साथ मारपीट की और उसे धर्म परिवर्त के लिए मजबूर किया। इसके बाद पीड़िता ने तंग आकर सारी बात परिवार वालो को बताई। परिवार वाले उसे थाने लेकर पहुंचे जहॉ पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए मामले में आगे की जांच शुरु कर दी है। जुनेद / 13 मई