राज्य सम्मेलन डबरा जिला ग्वालियर में अगस्त में म प्र राज्य कार्यकारिणी बैठक संपन्न ग्वालियर (ईएमएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश राज्य कार्यकारिणी की बैठक राज्य कार्यालय शाकिर सदन भोपाल में गत दिवस संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता राज्य सचिव कॉमरेड अरविंद श्रीवास्तव एडवोकेट ने की, बैठक में कॉम हरिद्वार सिंह,कॉम अजीत कुमार जैन,कॉम शैलेंद्र शैली,कॉम सत्यम पांडे,कॉम शिव शंकर मौर्य, कॉम जनक राठौर , ग्वालियर से कॉम संजीव राजपूत,कॉम कौशल शर्मा एडवोकेट ने भाग लिया। मीटिंग में लिए गए निर्णयो की जानकारी देते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 23, 24, 25 अप्रैल 2025 को त्रिवेंद्रम मैं संपन्न हुई । जिसकी जानकारी देते हुए राज्य सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सम्मेलन हेतु प्रस्ताव के संबंध में कार्यकारिणी सदस्यों के बीच रिपोर्ट प्रस्तुत की। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तावित प्रारूप वैश्विक आर्थिक, राजनीतिक संकट, इन संकटों के प्रतिरोध हेतु सारी दुनिया में मजदूर किसानों के आंदोलन, भारत में भारतीय जनता पार्टी सरकार की फासीवादी नीतियों से गहराता संकट जैसे महत्वपूर्ण सामयिक मुद्दों का उल्लेख किया गया। राज्य कार्यकारिणी बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव के प्रारूप और संविधान के प्रारूप में आंशिक संशोधन हेतु राष्ट्रीय पार्टी को भेजने का निर्णय बैठक में लिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 21वा मध्य प्रदेश राज्य सम्मेलन आगामी 29,30, 31 अगस्त 2025 को ग्वालियर जिले के डबरा में आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व जुलाई और अगस्त में जिला सम्मेलन ओर जून में ब्रांच सम्मेलनो को करने का निर्णय लिया।पार्टी सदस्यों का वर्ष 2025 में नवीनीकरण एवं नई सदस्यता 5000 का लक्ष्य 31 मई 2025 तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया ,जिसकी जिम्मेदारी जिले वार भाकपा के राज्य नेतृत्वकारी सदस्यों को दायित्व निम्नानुसार दिया गया है। भोपाल _ कॉमरेड अजीत कुमार जैन,कॉमरेड सत्यम पाण्डे इन्दौर_ कॉमरेड सत्यम पाण्डे,कॉमरेड शिवशंकर मौर्य,कॉमरेड कौशल शर्मा गुना_कॉमरेड अजीत कुमार जैन, कॉमरेड कौशल शर्मा सिवनी_ कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव,कॉमरेड जनक राठौर नागदा _ कॉमरेड शिवशंकर मौर्य,कॉमरेड रुद्रपाल यादव सागर_ कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,कॉमरेड सत्यम पाण्डे सतना_ कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव,कॉमरेड हरिद्वार सिंह अनूपपुर _ कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव,कॉमरेड अजीत कुमार जैन रीवा _ कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव,कॉमरेड हरिद्वार सिंह सिंगरौली _ कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव,कॉमरेड हरिद्वार सिंह शहडोल _ कॉमरेड हरिद्वार सिंह,कॉमरेड संजय नामदेव सीधी_ कॉमरेड हरिद्वार सिंह,कॉमरेड संजय नामदेव उमरिया _ कॉमरेड हरिद्वार सिंह,कॉमरेड संजय नामदेव देवास _ कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,कॉमरेड सत्यम पाण्डे विदिशा _ कॉमरेड संजीव राजपूत ,कॉमरेड शिवशंकर मौर्य सीहोर_ कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,कॉमरेड सत्यम पाण्डे कटनी _ कॉमरेड पी के बोस ,कॉमरेड राजेन्द्र गुप्ता बालाघाट_ कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव,कॉमरेड सत्यम पाण्डे,कॉमरेड जनक राठौर ग्वालियर _ कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव,कॉमरेड सत्यम पाण्डे भिंड_ कॉमरेड संजीव राजपूत,कॉमरेड अशोक पाठक । जबलपुर _ कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव,कॉमरेड सत्यम पाण्डे बड़वानी _ कॉमरेड शिवशंकर मौर्य,कॉमरेड रुद्रपाल यादव,कॉमरेड संजीव राजपूत राज्य सम्मेलन हेतु 25 सदस्यों पर एक प्रतिनिधि जिला सम्मेलन में चुना जाएगा । राज्य सम्मेलन के अवसर पर पुस्तक और स्मारिका प्रकाशित की जाएगी । इसमें मध्य प्रदेश में भाकपा का इतिहास और विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भाकपा नेताओं के अवदान तथा वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर विशेष सामग्री प्रकाशित की जाएगी।