13-May-2025
...


नगर विकास एवं आम नागरिकों की सुविधा हेतु 1 करोड़ रूपये से अधिक राशि के विकास कार्यो की निविदा जारी जाकिर हुसैन वार्ड संजय नगर में वार्डवासियों की सुविधा हेतु 31.27 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का होगा निर्माण दीनदयाल रसोई भवन में 3.50 लाख की लागत से होगा मरम्मत एवं पुताई कार्य कटनी (ईएमएस) । महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के कुशल नेतृत्व एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में नगर विकास का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी श्रृंखला में नगर विकास को गति प्रदान करते हुए लगभग 7 विकास कार्यों के लिए लगभग 1 करोड़ 11 लाख 35 हजार 668 रुपये की निविदा आमंत्रण सूचना टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से जारी की गई। यह निर्णय जनता की बहुप्रतीक्षित आवश्यकताओं और सुझावों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इन विकास कार्यो की सौगात नागरिकों की सुविधा हेतु निगम प्रशासन द्वारा जिन विकास कार्यों के टेंडर जारी किये गए है उनमें विशेष रूप से सुगम पानी निकासी की व्यवस्था हेतु जगमोहन दास वार्ड में विभिन्न स्थानों पर 32 लाख 97 हजार 906 रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य सहित जाकिर हुसैन वार्ड स्थित संजय नगर में अनिल बर्मन के घर से अमीर गंज तालाब 16 लाख 8 हजार 445 रुपये की लागत से आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में अमन खटीक के घर के पास 4 लाख 85 हजार 922 रुपये की लागत से सी.सी नाली निर्माण कार्य का काम शामिल है। जबकि आम नागरिकों की मांग एवं जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए हेमू कालाणी वार्ड स्थित जेठानंद गली में 17 लाख 85 हजार 586 रूपये की लागत से सी.सी.रोड़ निर्माण एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में डॉ तोमर गौर मार्ग तथा अंशुल गुप्ता के घर के सामने 4 लाख 87 हजार 766 रूपये की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य के टेंडर जारी किये गए है। 31.27 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन नागरिकों के यहां होने वाले छोटे कार्यक्रमों को सुगमता से साथ अच्छी तरह से संपादित कराने हेतु निगम प्रशासन द्वारा नवीन पहल की जाकर विभिन्न वार्डो में गुणवत्तापूर्ण एवं सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उपनगरीय क्षेत्र जाकिर हुसैन वार्ड के नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए संजय नगर खेरमाई मंदिर के पास 31 लाख 27 हजार 336 रुपये से सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराने की निविदा जारी की गई है। सामुदायिक भवन के निर्माण हो जाने से स्थानीय नागरिकों को अपने घरों के शादी,ब्याह, जन्मदिन एवं अन्य कार्यक्रमों को सस्ते दरों पर संपन्न कराने की सुविधा मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम के माध्यम से संचालित दीनदयाल रसोई भवन की वर्तमान सुविधाओं के सुदृढीकरण को दृष्टिगत रखते हुए लगभग 3 लाख 49 हजार 707 रुपये की लागत से भवन मरम्मती करण एवं पुताई का कार्य कराये जाने की निविदा जारी की गई है। नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता निगम प्रशासन ने यह कदम स्वच्छता, सुविधा और नागरिक सम्मान को प्राथमिकता देते हुए उठाया है, जिससे वार्ड अधिक सुव्यवस्थित और नागरिकों के लिए सुविधाजनक बन सकेगा। निविदा सूचना टेंडर में उपरोक्त नाली एवं सड़क निर्माण कार्यों को वर्षों से स्थानीय नागरिकों, की मांग को दृष्टिगत रखते हुए प्रमुखता से शामिल किया गया है। इन निर्माण कार्यो के हो जाने से पानी निकासी एवं समस्या का स्थाई समाधान संभव हो सकेगा। जारी रहेगा नगर विकास का सिलसिला महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में विकास कार्यों को लेकर नागरिकों के जितने भी आवेदन, मांग पत्र प्राप्त होते है उन पर विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई है व कुछ आवश्यक कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य आदेश जारी कर दिए गए है। एवं कुछ. कार्यों की निविदा प्रक्रिया चल रही है जल्द ही नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्यों की कार्यवाही पूरी की जाकर निर्माण कार्यों को जनहित में शुरू कराया जाएगा। ईएमएस/13मई2025