13-May-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। भारतीय रेडक्रास सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत आज ईदगाह हिल्स स्थित सेवा भारती योग केन्द्र में गोद भराई कार्यक्रम के साथ-साथ सिकल सेल जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया यह बात रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह ने कही। रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि विश्व रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत थीम ‘‘मानवता के पक्ष में‘‘ के अनुसार 8 मई से रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज रेडक्रास द्वारा सेवा भारती के सहयोग से ईदगाह हिल्स योग केन्द्र में 15-20 बहनों की गोद भराई की गई। इन बहनों को गोद भराई में रेडक्रास की ओर से थाली, साड़ी, चूडी, बिंदु, महावर,मेहंदी, श्रीफल, चावल, फूल-माला एवं बताशे के साथ-साथ आयरन एवं कैल्शियम शिरप दिया गया। उन्होंने कहा कि रेडक्रास राज्य शाखा के साथ-साथ जिला रेडक्रास शाखाओं में भी विश्व रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय मुख्यालय की थीम ‘‘मानवता के पक्ष में‘‘ के अनुरुप विभिन्न जन सेवा के कार्य किये जा रहे हैं, वहीं जूनियर रेडक्रास एवं युवक रेडक्रास के छात्रा-छात्राओं द्वारा गर्मी के मौसम में लोगों को राहत के लिये जल का वितरण, वृद्वाश्रम में वृद्धों की सेवा कर मानवता का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा 8 मई से मानवता के पक्ष में के अनुसार स्वैच्छिक रक्तदान शिवर, वृद्धों के लिये स्वास्थ्य शिविर, रेडक्रास के कर्मचारियों एवं अन्य लोगों के लिये स्वास्थ्य शिविर आदि कार्यक्रम किये हैं। आज बहनों की गोद भराई एवं सिकल सेल जागरुकता कार्यक्रम के उपरांत 14 मई को इसका समापन किया जायेगा। समापन अवसर पर वालेंटियर / स्वयंसेवकों जो सेवा दे रहे को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। गोद भराई के दौरान बहनों को डॉ. श्रीमती किरण शेजवार के द्वारा सिकल सेल के प्रति जागरुक किये जाने जरुरी टिप्स भी दिये। आज गोद भराई एवं सिकल सेल जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती किरण शेजवार, सेवा भारती मध्य भारत की उपाध्यक्ष, अतिथि डॉ. निशा सक्सेना, सदस्य बाल सरंक्षण आयोग, श्री मृदुल (सीडीपीओ), डॉ. दिनेश शर्मा, सेवा भारती, स्वास्थ्य आयाम प्रमुख के सहित रेडक्रास के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।