13-May-2025
...


- जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या - गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात बेगूसराय (ईएमएस)। बिहार के बेगूसराय जिले में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला वार्ड नंबर 15 की है। मृतक युवक की पहचान सुजीत कुमार (पुत्र संजय शाह) के रूप में हुई है, जो दुकान से घर लौट रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव की दो महिलाओं के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर गांव के ही एक बदमाश ने नाराज होकर सुजीत को गोली मार दी। सुजीत को घेरकर उस पर गोलियां चलाई गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते गांव में भीड़ जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा। सदर मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जमीन विवाद के कारण हत्या की वारदात हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या और उसके बाद हुई तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून अपना काम करेगा।