राज्य
13-May-2025
...


- आदमकद प्रतिमा लगाने का निर्देश पटना (ईएमएस)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अहम घोषणा की। पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर 8 स्थित पार्क का नाम अब सुशील मोदी पार्क होगा। मुख्यमंत्री ने पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में कई अहम फैसले लिए। राजेंद्र नगर स्थित जिस पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, उसे अब सुशील मोदी पार्क के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्क का औपचारिक उद्घाटन किया और सुशील मोदी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि सुशील मोदी की पुण्यतिथि पर हर वर्ष 13 मई को राज्य सरकार की ओर से राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा, सुशील मोदी का योगदान बिहार की राजनीति में अमूल्य है, और उनकी स्मृति को संजोने के लिए यह परंपरा शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी ऐलान किया कि राजेंद्र नगर स्थित पार्क में सुशील मोदी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिमा जल्द से जल्द स्थापित की जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को याद रख सकें। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को विनम्र, सजग और नीतिपरक नेता बताया। उन्होंने कहा, सुशील मोदी का राजनीतिक जीवन पूरी तरह जनसेवा को समर्पित रहा। वे हमेशा जनता की भलाई के लिए काम करते रहे। समारोह में मौजूद भाजपा नेताओं ने भी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी। नेताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि वे केवल भाजपा के ही नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति के मजबूत स्तंभ थे।