छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अंचल के वरिष्ठ शायर सलीम कुरेशी जुन्नारदेवी का बहुप्रतीक्षित गज़़ल संग्रह रेत की दीवार का विमोचन कार्यक्रम व चर्चा बुधवार को रखा गया है। शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक स्थानीय हिन्दी प्रचारिणी समिति सभागृह में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। सुवर्णा दीक्षित ने बताया कि वेरा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस गज़़ल संग्रह का विमोचन समिति के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि कवि एवं लेखक अवधेश तिवारी होंगे, वहीं अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ लक्ष्मीचंद करेंगे। इस मौके पर युवा शायर राकेश राज सलीम जुन्नारदेवी की गज़़लों का पाठ करेंगे। रोहित रूसिया और नितिन जैन ने साहित्य प्रेमियों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है। ईएमएस/मोहने/ 13 मई 2025