दुर्ग(ईएमएस)। जिले के कोड़िया नंदकट्ठी गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। बस (CG 07 E 6111), जो दुर्ग से बेमेतरा की ओर जा रही थी, चालक की लापरवाही के कारण बाइक (CG CL 1492) को अपनी चपेट में ले आई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही नंदिनी थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पर स्थिति को काबू करने के लिए ग्रामीणों से समझाइश की गई। बाइक सवार युवक की पहचान तेज कुमार साहू (28) के रूप में हुई, जो ग्राम मेडेसरा से नंदकट्ठी जा रहा था। हादसे में बस का एक हिस्सा पूरी तरह से चपेट में आ गया, जिससे हादसा और भी भयंकर हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025