क्षेत्रीय
14-May-2025
...


रायगढ़(ईएमएस)। जिले के घरघोड़ा क्षेत्र से एक मार्मिक घटना सामने आई है, जहां कटंगडीही गांव के जंगल में एक नन्हे हाथी शावक की संदिग्ध परिस्थिति में पानी में डूबकर मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने मछरीछिचरा डहर नाले में एक शावक का शव तैरते हुए देखा, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को नाले से बाहर निकाला। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, मृत शावक की उम्र लगभग एक वर्ष आंकी गई है। वन अधिकारियों का अनुमान है कि हाथियों का दल नाले के पास पानी पीने या नहाने आया होगा, उसी दौरान शावक फिसलकर गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से इलाके में हाथियों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है, जिससे इंसानों और जंगली जानवरों के बीच टकराव की घटनाएं भी बढ़ी हैं। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ के जंगलों में वर्तमान में लगभग 206 जंगली हाथियों का विचरण हो रहा है। बीते दो दिनों के भीतर हाथियों के हमले में दो महिलाओं की जान जा चुकी है, जिससे ग्रामीणों में गहरी दहशत है। वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और हाथियों की गतिविधियों पर सतत नजर रखी जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025