14-May-2025


पटना, (ईएमएस)। बिहार सरकार ने राज्य के सभी शिक्षकों एवं पुस्कालयाध्यक्षों को वेतन जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि सरकार ने जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों के तहत स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान हेतु कुल 28 अरब 18 करोड़ 62 लाख 96 हजार रूपये सहायक अनुदान की स्वीकृति एवं विमुक्ति की स्वीकृति प्रदान की दी गई। संतोष झा- १४ मई/२०२५/ईएमएस