14-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सेना‑संबंधी टिप्पणी ने सूबे की राजनीति में आग लगा दी है। भारतीय जनता पार्टी ने एक्स (ट्विटर) पर राहुल गांधी‑भूपेश बघेल का व्यंग्य कॉर्टून जारी कर तीर चलाया। कैप्शन में लिखा है लगता है राहुल गांधी का सेना पर सवाल उठाने का नया दायित्व भूपेश बघेल संभाल रहे हैं। AICC मुख्यालय, नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने पूछा 26 लोग मारे गए। क्या 4‑5 आतंकियों को पकड़ा गया? अगर नहीं, तो इसे सफल ऑपरेशन कैसे कह सकते हैं? नाकामी की जिम्मेदारी कौन लेगा? साथ ही उन्होंने सरकार की कश्मीर‑नीति पर कटाक्ष किया लोग सरकार की गारंटी पर कश्मीर घूमने गए थे; परिवार के साथ गए थे, लेकिन ताबूतों में लौटे। राज्य बीजेपी ने बयान को सेना के बलिदान का अनादर बताते हुए तीखी आपत्ति जताई। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कांग्रेस बार‑बार जवानों के मनोबल पर चोट कर रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कॉर्टून में राहुल गांधी को बघेल को सेना पर सवाल उठाओ जैसी टास्क‑लिस्ट सौंपते दिखाया गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025