क्षेत्रीय
14-May-2025


मुजफ्फरपुर, (ईएमएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी मोहम्मद जावेद तथा उसके साथी राजू साह पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में मोहम्मद जावेद की मौत हो गई जबकि उसका साथी राजू साह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह घटना मंगलवार देर शाम मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जिला स्कूल गेट पर घटी। बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी जावेद और उसका साथी राजू साह दोनों चाय की दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस गोलीबारी में जावेद को चार गोली लगी और उसके साथी राजू को भी दो गोली लगी। घटना के वक्त मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में मोहम्मद जावेद और उसके साथी राजू साह पर गोली चलाई गई है। दरअसल मोहम्मद जावेद विवादित जमीन का दाखिला खारिज कराने का काम करता था। फिलहाल मिठनपुरा थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश कर रही है। संतोष झा- १४ मई/२०२५/ईएमएस