बालोद(ईएमएस)। लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा में रेलवे द्वारा वार्ड क्रमांक 21 और 26 के बीच बनाए जा रहे आरपीएफ बैरक की बाउंड्री वॉल और पहले से लगाई गई कंटीली तारों की घेराबंदी आम नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। इससे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और शव वाहन जैसी आपात सेवाओं का मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों में गहरी नाराजगी है। नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, उपाध्यक्ष मनोज दुबे, वार्ड पार्षद भूपेंद्र श्रीवास, विशाल मोटवानी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने रेलवे मंडल प्रबंधक रायपुर, एसडीएम और सांसद भोजराज नाग को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या के त्वरित समाधान की मांग की है। स्थानीय प्रतिनिधियों का कहना है कि पहले रेलवे कॉलोनी के निवासियों और शास्त्री नगर के लोगों के बीच नियमित आवागमन था, जो अब कंटीली तारों की वजह से बाधित हो गया है। यही नहीं, पालतू जानवरों और बच्चों के कंटीले तारों में फंसने की घटनाएं भी सामने आई हैं। नागरिकों ने चेताया है कि यदि इसी प्रकार दीवार बनाई गई तो आने-जाने की बची-खुची जगह भी खत्म हो जाएगी। शास्त्री नगर के निवासियों ने अपील की है कि रेलवे बाउंड्री वॉल का निर्माण कम से कम 8 फीट अंदर किया जाए ताकि आपात स्थिति में आवश्यक वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से जारी रह सके। नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा है कि जल्द ही रेल मंडल प्रबंधक रायपुर से इस विषय पर मुलाकात कर समाधान की कोशिश की जाएगी। छत्तीसगढ़ चेंबर्स ऑफ कॉमर्स की दल्ली राजहरा इकाई ने भी पूर्व में रेलवे महाप्रबंधक नीनू इटियेरा और सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी को पत्र देकर समस्या की जानकारी दी थी और बाड़ का दायरा कम करने की मांग की थी। हालांकि रेलवे द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाड़बंदी की तरह अब दीवार खड़ी करने से स्थिति और गंभीर हो जाएगी। बच्चों के खेलने-कूदने की जगह खत्म हो जाएगी और किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में राहत पहुंचाना कठिन हो जाएगा। इस मुद्दे पर हाल ही में हुई एक बैठक में नगर पालिका के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से यह मांग की कि मानवता और नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे को निर्माण योजना में संशोधन करना चाहिए। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025