रायपुर (ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने आज जोन 2 क्षेत्र के नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न नालों की सफाई का कार्य शुरू कराया, ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो। इन्हीं नालों में मौदहापारा स्थित महाबीर गौशाला के सामने, मौदहापारा मस्जिद के पास, के.के. रोड के नजदीक मौदहापारा पुलिस थाना, जयस्तम्भ चौक के पास, शहीद स्मारक भवन के पास और रजबंधा मैदान क्षेत्र के नालों की सफाई शामिल थी। सभापति ने जोन कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता पी.डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया और उप अभियंता श्री तिग्गा के साथ मिलकर नालों की स्थिति का जायजा लिया और सफाई के निर्देश दिए। सभापति श्री राठौड़ ने नालों की सफाई के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग करवाया और मैन्युअल सफाई भी करवाई, ताकि गंदे पानी की निकासी सुगम हो सके। विशेष रूप से जयस्तम्भ चौक के पास नाला चेम्बर की सफाई भी करवाई गई। सभापति ने अधिकारियों से कहा कि बारिश के मौसम से पहले सभी बड़े नालों की तले तक सघन सफाई करवाई जाए, ताकि जलभराव की समस्या से बचा जा सके। उनका कहना था कि यह कार्य समय रहते पूरा किया जाना चाहिए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025