क्षेत्रीय
14-May-2025
...


रायपुर (ईएमएस))। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने आज जोन 10 के वार्ड 56 स्थित सर्वोदय नगर तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब में गंदा पानी जाने से रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए और तालाब के चारों ओर सौंदर्यीकरण कार्य कराने का निर्णय लिया। आयुक्त ने तालाब के आसपास के क्षेत्र में समस्याओं के समाधान के लिए कई कार्यों की योजना बनाई। इस निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा कि सर्वोदय नगर तालाब में गंदा पानी जाने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। इसे रोकने के लिए बाहर नाली बनाने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वहां के रहवासियों के घरों से प्रतिदिन निकलने वाला गंदा पानी आसानी से निकाला जा सके। इसके अलावा, तालाब के चारों ओर टोवाल (पक्की दीवार) बनवाने और सफाई करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा, राज्य शासन की सरोवर धरोहर योजना के तहत तालाब के किनारे पाथवे (पदचिह्न मार्ग) बनाने और तालाब का सौंदर्यीकरण करने के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने आम्रपाली सोसायटी के पास के मार्ग में नाले की सफाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नाले की सफाई को बारिश से पहले व्यवस्थित रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, मार्ग पर अवैध ठेलों और गुमटियों को हटाने का आदेश दिया ताकि यातायात में रुकावट न हो। गंगा डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल के सामने सड़कों पर वाहन पार्किंग को व्यवस्थित करने की योजना बनाई गई, जिससे सड़कों पर यातायात बाधित होने की समस्या का समाधान किया जा सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025