रायपुर(ईएमएस)। शहर में मिल रही सफाई संबंधी जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम रायपुर की टीम ने आज जोन 9 क्षेत्र के पांच ढाबों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्वच्छता व्यवस्था की आकस्मिक जांच की। निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर यह अभियान नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान खाद्य विभाग, नगर निवेश विभाग, निगम मुख्यालय और जोन 9 की टीमों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ढाबों में गंदगी, अस्वच्छ रसोईघर और कचरे के उचित निस्तारण की कमी पाई गई। शिकायतों को सही पाते हुए स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन 9 के जोनल स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे ने पांचों ढाबा संचालकों पर कुल ₹70,000 का जुर्माना लगाया और भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने मौके पर ही ढाबा संचालकों को सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए और नोटिस जारी करने का आदेश दिया। साथ ही मौके से एक अवैध रूप से उपयोग हो रहा गैस सिलेंडर भी जब्त किया गया। नगर निगम द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में संतोष देखा गया। निगम ने यह स्पष्ट किया है कि सफाई व स्वच्छता के मानकों से समझौता करने वालों पर आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025