राष्ट्रीय
14-May-2025


1985 बैच के केरल कैडर के आईएएस अफसर हैं डॉ अजय नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के रिटायर्ड अधिकारी और पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मंगलवार देर रात आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति की जानकारी दी। आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को डॉ. अजय को यूपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हुई है। बता दें डॉ. अजय कुमार 1985 बैच के केरल कैडर के आईएएस अफसर हैं। उनकी यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति उसी दिन से प्रभावी होगी, जिस दिन वह कार्यभार ग्रहण करेंगे। डॉ. अजय ने रक्षा मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्य किया है और अपने कार्यकाल में कई अहम रक्षा सुधारों में भूमिका निभाई। अब वह यूपीएससी जैसे प्रतिष्ठित आयोग की कमान संभालेंगे। अजय कुमार की नियुक्ति प्रीति सूदन के कार्यकाल खत्म होने के बाद हुई है। पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को जुलाई 2024 में यूपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जब तत्कालीन अध्यक्ष मनोज सोनी ने अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 29 अप्रैल को खत्म हुआ। मनोज सोनी जून 2017 से मई 2023 तक यूपीएससी के सदस्य रहे। उन्होंने अध्यक्ष बनने के कुछ ही समय बाद जून 2024 की शुरुआत में निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। मनोज सोनी के इस्तीफे को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने मांग की थी कि सरकार यह साफ करे कि सोनी का इस्तीफा आखिर किस कारण से हुआ है। उन्होंने पूछा कि क्या यह इस्तीफा यूपीएससी से जुड़े कथित “घोटालों” से जुड़ा था? बता दें यूपीएससी पिछले साल जुलाई में उस समय विवादों में आ गया था जब ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर पर फर्जी पहचान के आधार पर अतिरिक्त सिविल सेवा परीक्षा प्रयास प्राप्त करने का आरोप लगा था। आयोग ने बाद में खेडकर की अस्थायी उम्मीदवारी रद्द कर दी और उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं और चयन प्रक्रियाओं से प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि यह विवाद मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद सामने आया, लेकिन इसकी टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठे थे। यूपीएससी न केवल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, बल्कि विभिन्न सेवाओं में पदोन्नति, प्रतिनियोजन और अनुशासनात्मक मामलों को भी देखता है। सिराज/ईएमएस 14मई25 -----------------------------