क्षेत्रीय
14-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर से सटे आरंग में आज सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई। नगर के वार्ड नंबर 07 स्थित आजाद चौक की नाली में एक चार महीने का भ्रूण पड़ा हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह स्थान नगर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है, जहां इस प्रकार की घटना सामने आना प्रशासन और स्वास्थ्य व्यवस्था दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, यह मामला उस समय सामने आया जब आजाद चौक पर खेल रहे बच्चों की नजर नाली में बह रही एक संदिग्ध वस्तु पर पड़ी। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह वस्तु दरअसल एक मानव भ्रूण है। बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत आरंग पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में भ्रूण की आयु करीब 4 महीने बताई जा रही है और सभी अंग विकसित अवस्था में पाए गए हैं, जिससे यह आशंका गहराई है कि यह गैरकानूनी गर्भपात का मामला हो सकता है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आजाद चौक के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने और निजी क्लिनिकों की जांच करने की बात कही है। आरंग थाना प्रभारी ने कहा हमने भ्रूण को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025