राज्य
14-May-2025
...


कोरबा (ईएमएस) जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत बताती में एक हाथी एकाएक आ धमका और वहां काम कर रहे पांच लोगों को दौड़ाने लगा। इस दौरान एक महिला जो जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी उस पर जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया। घायल महिला की पहचान अनुपाबाई (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने पति के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी। बताया जा रहा हैं की हाथी ने सीधे महिला पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद उसके पति ने साहस दिखाते हुए हाथी को खदेड़ कर किसी तरह पत्नी की जान बचाई। गंभीर रूप से घायल अनुपाबाई को तुरंत वन कर्मियों ने महिला को उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। उक्त घटना पश्चात क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जंगल में हाथियों की लगातार आवाजाही को लेकर सुरक्षा की मांग की है। बताया जा रहा हैं की इस दौरान एक और ग्रामीण को हाथी ने कई बार पटका लेकिन उसकी जान बच गई। शेष ग्रामीण भाग निकले। 14 मई / मित्तल