क्षेत्रीय
14-May-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। जिले के चारामा वन परिक्षेत्र के टंहाकापार गांव में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खूंखार तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया और एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना ने पूरे गांव को भय और चिंता के साये में ला दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह के वक्त प्रदुम्न निषाद नामक युवक जब खेत की ओर जा रहा था, तभी तेंदुए ने अचानक झाड़ियों से निकलकर उस पर झपट्टा मार दिया। हमले में प्रदुम्न गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। हमले के बाद गांव में आतंक का माहौल बन गया है। लोग सुरक्षा के मद्देनज़र घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा और खेतों में कामकाज भी ठप हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, भीड़ न लगाएं और तेंदुए की गतिविधियों की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025