पान पार्लर, ठेला, गन्ने की चरखी, नेट, कुर्सी आदि जप्त की भोपाल (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत सड़कों, फुटपाथो व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से ठेले, गुमठी व अन्य प्रकार का सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की और अवैध रूप से निर्मित छप्पर आदि को हटाते हुए पान पार्लर, ठेला, गन्ने की चरखी, हरी नेट, कुर्सी आदि सहित अन्य प्रकार का सामान किया जप्त। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को एम.पी.नगर प्रेस काम्प्लेक्स, ज्योति टॉकीज, 07 नंबर स्टॉप, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, 1100 क्वाटर्स, कोलार रोड, दानिश कुंज, जैन मंदिर, दानिश चैराहा, सलैया, 11 मील तिराहा, इंद्रपुरी, कर्मवीर नगर, एयरपोर्ट रोड, गांधी नगर, बस स्टैण्ड, भारत माता चैराहा, टी.टी.नगर, लाम्बाखेड़ा, अशोका गार्डन, प्रभात चैराहा, नेमा चैराहा, माता मंदिर, जवाहर चैक, सरस्वती नगर, अयोध्या नगर, अब्बास नगर, सीटीओ बैरागढ़, लाऊखेड़ा, लिंक रोड नंबर 01, 02 तथा 03, आईएसबीटी आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए एम.पी.नगर प्रेस काम्प्लेक्स क्षेत्र से पान की गुमठी, ठेला, आटो हटवाने के साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों के सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाये गये ठेले, गन्ने की चरखी, पान पार्लर आदि को भी हटवाया तथा 01 ठेला, 01 गन्ने की चरखी, 01 पान पार्लर, 01 हरी नेट, 01 कुर्सी सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और चेतावनी भी दी यदि पुनः अतिक्रमण किया पाया जाता है तो और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रवीण/14/05/2025