ग्वालियर ( ईएमएस ) \ सिंधिया शोध केंद्र तथा साइप्रस उच्चायोग के संयुक्त तत्वावधान में जय विलास पैलेस मे एक विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के अनेक महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस विशेष व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रोफेसर वासिलियोस साइरोस रहे, जो एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय विद्वान हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश और यूनानी सभ्यता के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संबंधों पर विस्तार से संबोधित किया। प्रोफेसर साइरोस ने इस बात पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार प्राचीन यूनानी और भारतीय सभ्यताओं के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान हुआ तथा यह संबंध आज भी शैक्षणिक शोध और सांस्कृतिक साझेदारी के माध्यम से जीवंत हैं। इस अवसर पर उनके साथ साइप्रस उच्चायोग के अधिकारीगण, सिंधिया शोध केंद्र के प्रमुख व जय विलास पैलेस की निर्देशिका भी उपस्थित रहे। व्याख्यान के उपरांत छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर साइरोस से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे और एक सार्थक संवाद भी स्थापित हुआ।