लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित डामरीकरण कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की भोपाल (ईएमएस)। महापौर मालती राय ने अरेरा कालोनी क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया और प्रस्तावित डामरीकरण कार्य के संबंध में लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव के अलावा नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे। महापौर श्रीमती राय ने बुधवार को अरेरा कालोनी ई-1 से ई-5 तक की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती राय ने लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों से प्रस्तावित डामरीकरण कार्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान महापौर श्रीमती राय ने पार्षदगण एवं स्थानीय नागरिकों से भी चर्चा की। महापौर श्रीमती राय ने डामरीकरण कार्य को शीघ्रता से प्रारंभ करने और डामरीकरण कार्य निर्धारित मानक स्तर की गुणवत्ता अनुसार ही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। प्रवीण/14/05/2025