*क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा मार्ग पर निगम ने आरंभ किया विशेष सफाई कार्य* उज्जैन (ईएमएस)। मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के सानिध्य में प्रति वर्ष निकाले जाने वाली क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा इस वर्ष भी गंगा दशमी के अवसर पर 4 एवं 5 जून को निकाली जाएगी। क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा में सम्मिलित होने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए निगम स्वास्थ्य अमले द्वारा आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार परिक्रमा मार्ग की विशेष सफाई का कार्य आरंभ किया गया है जिसके अन्तर्गत स्वास्थ्य अधिकारी आनंद विजय सिंह राठौड़ एवं स्वास्थ्य निरीक्षक अजय दावरे के नियंत्रण में सफाई अमले द्वारा परिक्रमा मार्ग में आने वाली नालियों एवं चेम्बरों की विशेष सफाई किये जाने के साथ ही सड़क एवं रोटरियों की भी साफ सफाई का कार्य बुधवार से आरंभ किया गया। आयुक्त आशीष पाठक द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा के अन्तर्गत सम्पूर्ण यात्रा मार्ग जो की निगम सीमा में आता है की समूचित साफ सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, स्थायी एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाए जाने, मार्ग एवं घाटों पर आवश्यक संधारण कार्य सहित निगम से सम्बंधित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 14 मई 2025