मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी जिला मुख्यालय के महिला कॉलेज के सामने बुधवार को मोंटी कार्लो शोरूम का उद्घाटन हुआ। शोरूम का उद्घाटन समाजसेवी विष्णु सरावगी, गोपी बुबना सहित कई अन्य लोगों ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मोंटी कार्लो शोरूम के मालिक अरुण सरावगी ने बताया कि दरभंगा में पिछले 17 वर्षों से मोंटी कार्लो शोरूम चला रहे हैं। इस क्षेत्र में उनका काफी पुराना अनुभव है। एक अच्छे ब्रांड होने के नाते मोंटी कार्लो की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग शोरूम पहुंचते हैं। जिला मुख्यालय में खुला शोरूम में पुरुषों, महिलाओं, बच्चों के लिए बेहतरीन आधुनिक परिधान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। सीजन के अनुसार शोरूम में सभी रेंज के उच्चतम क्वालिटी के टी-शर्ट, शर्ट, कॉटन पैंट, जींस फुल पैंट, हाफ पैंट, हाफ शर्ट महिलाओं के लिए टॉप, जींस, नाइट सूट सहित आकर्षक कपड़े उपलब्ध है। इस मौके पर बड़ी संख्या में खरीददार शो रूम में खरीददारी करने पंहुचे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- १४ मई/२०२५/ईएमएस
processing please wait...