क्षेत्रीय
14-May-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों तथा स्थाई वारंटियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 13.05.2025 को रात्रि में चौकी प्रभारी टेकनपुर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना आंतरी के एक प्रकरण में फरार दो हजार रूपये का इनामी आरोपी टेकनपुर क्षेत्र में देखा गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री जितेन्द्र नगाइच के कुषल मार्गदर्षन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यषवंत गोयल के द्वारा चौकी प्रभारी टेकनपुर उप निरीक्षक बलवीर मावई को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। चौकी प्रभारी टेकनपुर द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान आज दिनांक 13.05.2025 को रात्रि में मुखबिर के बताये हुलिया के एक संदिग्ध को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने ग्राम मैना बसई थाना सुमावली जिला मुरैना हाल ग्राम बौना थाना आंतरी जिला ग्वालियर का होना बताया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर थाना आंतरी के अप0क्र0 163/23 धारा 327,323,294,506,34 भादवि में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 02 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पकड़े गये इनामी आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह कि उसके खिलाफ माननीय न्यायालय से थाना बिलौआ के लूट के मामले में दो स्थाई वारंटी जारी हैं तथा एक मामला धारा 336 भादवि का है जिसमे वह फरार चल रहा था। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना आंतरी में एक गिरफ्तार वारंट तथा थाना डबरा सिटी मेें दो गिरफ्तारी वांरट लंबित हैं।