राज्य
14-May-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। शहपुरा व मझौली थाना क्षेत्रों में कल अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात चोरों ने मोबाइल मोटरसाइकिल तथा पाईप, नोजल पार कर दिए। दोनों प्रकरणों में अलग-अलग धारा 324 (4) 303 बी एनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मोबाइल, बाईक ले गए चोर .... शहपुरा थानांतर्गत कल देर रात शहपुरा बरगी कालोनी पड़ाव के पास मोटरसाइकिल सवार संदीप पटेल को अचानक चक्कर आने पर वह रोड किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर जमीन पर लेट गया। सुबह 4 बजे संदीप की नींद खुली तो देखा कि बाईक व रियलमी कंपनी का मोबाइल गायब था। खेत से नोजल, पाईप चोरी ... मझौली थानांतर्गत ग्राम मनगवां में कल रात 11.30 बजे देवकरण पटेल का भतीजा उत्कर्ष पटेल, संजय गौंड़, राज गौंड़ के साथ खेत में सिंचाई करने गया था। जहां उसे खेत में रखे पाईप टूटू हुए तथा नोजल नहीं दिखे। खेत के बाहर देखा तो कुछ लोग खेत का सामान लेकर भाग रहे थे। सुबह 8 बजे जाकर देखा कि खेत में रखे 180 पाईप कटे, टूटे हुए मिले वहीं 32 नोजल, 4 स्टार्टर, 4 बोर की केबिल नहीं था। सचिन पटेल ने बताया कि चोरी करने वाले सचिन पटेल, दुर्गेश पटेल, अनुज पटेल व प्रहलाद झारिया जैसे लग रहे थे। खेत मालिक देवकरण पटेल का सुशील पटेल के परिवार से विवाद चल रहा है। जिसके कारण दूसरे पक्ष ने खेत में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सुनील साहू / मोनिका / 14 मई 2025/ 01.33