राष्ट्रीय
14-May-2025


पटना (ईएमएस)। पटना के बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा में सिगरेट का पैसा मांगने पर बदमाशों ने दुकानदार सोहन राउत को गोली मार दिया। बदमाश 4 की संख्या में थे। वहीं घटना के बाद लोगों ने एक बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। बाद में बदमाश को पुलिस को सौंप दिया गया। घटना की जानकारी देकर दुकानदार के भाई मोहन राउत ने बताया कि बुधवार की सुबह दुकान खुलते ही 4 बदमाश आए। उन्होंने सिगरेट मांगी और लेकर जाने लगे। जब सोहन ने पैसा मांगे, तब बदमाश गालियां देने लगे। भाई सोहन के विरोध करने पर दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सोहन ने मदद के लिए अपने भाई को आवाज दी। बदमाशों ने मोहन के साथ भी मारपीट की। पहले ईंट से हमला किया। इसके बाद बदमाशों ने सोहन के पैर में गोली मार दी। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पीट-पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल दुकानदार और बदमाश को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकसोहरा और फिर बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि दुकानदार से पैसे को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद बदमाश पप्पू कुमार (25) के द्वारा दुकानदार के पैर में गोली मार दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है, वहीं घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है। घायल दुकानदार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेजा गया है और उसके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर बदमाश पप्पू कुमार को जेल भेजा जाएगा। वहीं वारदात में शामिल अन्य बदमाश की पहचान कर उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। आशीष दुबे / 14 मई 2025