मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के दहिसर इलाके में एक बुजुर्ग महिला ने इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार दोपहर की है। बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। मृतक महिला का नाम मर्लिन मेनन (72) है। मेनन दहिसर में नई हेरिटेज बिल्डिंग में रहती थी। पति की मौत के बाद वह अकेली रह रही थी। इसी बीच मंगलवार दोपहर बिल्डिंग के एक चौकीदार ने मेनन का शव बिल्डिंग के परिसर में खून से लथपथ पड़ा देखा। चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को आत्महत्या से पहले मेनन द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा था कि वह बीमारी के कारण आत्महत्या कर रही है। पुलिस ने इस मामले में मेनन के पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि वह बीमारी के कारण पिछले कुछ दिनों से उदास रहती थी। बहरहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। संजय/संतोष झा- १४ मई/२०२५/ईएमएस