रेलवे द्वारा डिजिटल घड़ियों को मानकीकृत करने आयोजित करा रहा राष्ट्रीय प्रतियोगिता छिंदवाड़ा (ईएमएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सबसे सुंदर घंड़ी की डिजाइन बनाने वाले प्रतिभागी को ५ लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा डिजिटल क्लॉक लगाने के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता के तहत 1 से 31 मई तक प्रतिभागियों को डिजिटल घड़ी का डिजाइन ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है। रेलवे से मिली जानकारी अनुसार मंडल के सभी स्टेशनों की डिजिटल घडिय़ों को मानकीकृत करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसके तहत पेशेवर, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी स्टूडेंट एवं स्कूली विद्यार्थियों के लिए तीन अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं। तीनों श्रेणियों को मिलाकर भारतीय रेल में उपयोग के लिए चयनित डिजाइन बनाने वाले किसी एक विजेता को पांच लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। तीनों श्रेणियों में 50-50 हजार रुपए के पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार के अनुसार हाई रेजोल्यूशन वाली डिजाइन जिसमें वाटर मार्क या लोगो ना हो, को ईमेल के माध्यम से भेजना है और साथ में मौलिकता का प्रमाण पत्र भी प्रतिभागियों को देना है। ईएमएस/मोहने/ 14 मई 2025