एसडीएम ने की कार्रवाई छिंदवाड़ा (ईएमएस)। रावनवाड़ा में बस्ती के पीछे वेकोलि की बंद खदान से कोल माफियाओं द्वारा दिन दहाड़े लंबे समय से कोल तस्करी की जा रही थी। यहां पर कोल तस्कर द्वारा खदानों में बारूद से विस्फोट करने और पंप से पानी निकाल कर कोयला चोरी की जा रही थी। सूत्रों की माने तो यहां से निकाले गए कोयले को रोजाना देर रात ट्रैक्टर के जरिए ईंट भट्टों में बेचा जा रहा था। जबलपुर एक्सप्रेस ने बीते दिन इस मामले को लेकर खबर भी प्रकाशित की थी। स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में मामला आने के बाद बीती रात एसडीएम पुष्पेंद्र निगम ने कार्रवाई करते हुए रावनवाड़ा में अवैध कोयला परिवहन करते एक ट्रैक्टर और ट्रॉली जब्त किया है। बंद मुहाने कैसे हो गए चालू कोयलांचल में कोल तस्करी का काला कारोबार जमकर फल फूल रहा है। बंद खदानों के मुहाने फिर से खोलकर अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा है। मजदूरों की जान खतरे में डाल कर कोल माफिया कोल तस्करी कर लाखों करोड़ों रूपए का मुनाफा कमा रहे हैं। तीन बंद खदाने ऐसी हैं जहां पर रोजाना कोल तस्करी की जा रही है। स्थानीय थानों से होकर देर रात अंधेरे में कोयले से भरे ट्रैक्टर और ऑटो निकल रहे हैं। खनिज विभाग से बड़ा कोल माफियाओं का नेटवर्क कोल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने जब भी प्रशासन और खनिज विभाग सहित पुलिस का संयुक्त दल जाता है इससे पहले ही कोल माफियाओं को रेड की जानकारी मिल जाती है। जिसके चलते कोल माफिया अलर्ट हो जाते है। हैरानी की बात तो यह है कि सत्ताधारी दल के एक नेता द्वारा पूरे कोयलांचल में कोल तस्करी खुलेआम की जा रही है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। ईएमएस/मोहने/ 14 मई 2025