निगम आयुक्त ने समग्र ई केवायसी की ली समीक्षा बैठक, लक्ष्य के अनुरूप नहीं किया जा रहा कार्य छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने बुधवार को निगम सभाकक्ष में राजस्व शाखा की बैठक ली। जिसमें आयुक्त ने वार्डवार प्रतिदिन की गई समग्र ई केवायसी की समीक्षा की। लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाए जाने पर निगमायुक्त ने सभी 48 वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए , एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने सभी वार्ड एआरआई को निर्देश दिए कि 10 दिवस भीतर शत प्रतिशत ई केवायसी कराने के निर्देश दिए है। इसी के साथ साथ उन्होंने शहर में निवास नहीं करने वाले, विवाह एवं मृत्यु हो चुके नागरिकों की सूची बनाकर उनकी आईडी पोर्टल से से हटाएं जाने के निर्देश भी दिए है। दैनिक वेतन भोगी ने बैठक में किया अभद्र व्यवहार कमिशनर सीपी राय द्वारा ई केवायसी की समीक्षा करते हुए जिन वार्डों में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया गया, उन वार्डों का कार्य देख रहे कर्मचारी को फटकार लगाई जा रही थी। वहीं कार्य समय पर पूरा करने की बात कही जा रही थी। इसी बीच वार्ड क्रमांक ३३ के (दैनिक वेतन भोगी) सहायक राजस्व निरीक्षक राहुल राजपूत को भी लक्ष्य पूरा ना होने पर फटकार लगाई गई। लेकिन कर्मचारी द्वारा बीच बैठक में कमिशनर से ही अभद्रता की गई। इसी बात से नाराज आयुक्त द्वारा कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल सत्ताधारी पार्टी के एक नेता का भाई है। सूत्रों की माने तो भाई का हाथ सर पर होने की वजह से उसने बैठक में कमिशन को ही खुली चुनौती दी है। शासकीय योजना में भी ई केवायसी की आवश्यकता मध्य प्रदेश शासन की अधिकतम योजनाओं एवं शिक्षा से संबधित कार्यों में भी समग्र आईडी की आवश्यकता होती है। समग्र आईडी को सक्रिय रखने एवं योजनाओं का लाभ लगातार लेने के लिए समग्र का आधार से सत्यापन जरूरी होता है। उदाहरण के लिए सामाजिक पेंशन से लेकर आम नागरिकों द्वारा बनाए जाने वाले आय प्रमाण पत्र के लिए भी समग्र ई केवाईसी अनिवार्य होती है। इसी प्रकार स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए भी समग्र आईडी की आवश्यकता होती है। ईएमएस/मोहने/ 14 मई 2025