बिलासपुर (ईएमएस)। खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने रेत और मिट्टी की अवैध उत्खनन और परिवहन करते 01 जे सी बी सहित 07 ट्रैक्टर जप्त किए है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला बिलासपुर में खनिज विभाग के अधिकारियों ने खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। 10 मई और 13 मई को खनिज विभाग के अधिकारियों ने दैजा, बीजा, तखतपुर, मो?े, बेलसरी, सकरी, मंगला, धुरिपारा, कुडूदंड, कोनी समेत कई क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे ट्रक, ट्रेक्टर और हाइवा की जांच की गई। जांच के दौरान बेलसरी क्षेत्र में मिट्टी का अवैध उतखनन और परिवहन करते 01 जे सी बी सहित 03 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। इन सभी वाहनों को थाना तखतपुर को सुपुर्द किया गया। इसी तरह कुडूदंड क्षेत्र से बिना अनुमति/अभिवहन पास के रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते पाये जाने पर 04 ट्रेक्टर जप्त किया गया है। खनिज नियमों के तहत जप्त सभी वाहनों को कोनी थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है। खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 14 मई 2025