क्षेत्रीय
14-May-2025
...


भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सेवा सप्ताह का हुआ समापन, रक्तदान करने वाले संगठनों एवं समाजसेवियों का किया सम्मान अशोकनगर (ईएमएस)। मानवता की सेवा करना रेडक्रॉस सोसायटी का मुख्य उद्देश्य है। समाजसेवा के क्षेत्र में रेडक्रॉस अपनी महती भूमिका का निर्वहन करता है। यह बात कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अशोकनगर में आयोजित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सेवा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर कही। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अशोकनगर में रेडक्रॉस सोसायटी बहुत ही ज्यादा सेवा भावना एवं टीम भावना के साथ कार्य कर रही है। संस्था द्वारा ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था हेतु पूर्ण सेवाभाव के साथ कार्यो को अंजाम दिया। पिछले एक सप्ताह से सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया, जो काफी सराहनीय रहा। उन्होंने आश्स्वत किया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय के लिए यथाशीघ्र उपयुक्त जगह का चिन्हिकंन कर व्यवस्था कराई जायेगी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी का मूल मकसद सेवा भावना से कार्य करना होता है। रेडक्रॉस सोसायटी सेवा का आधार मानकर लोगों की पीड़ा को दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंनें आने वाले समय में सोसायटी द्वारा और बेहतर कार्य किये जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने सम्मान पाने वाले संस्थाओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान करने वाले स्वैच्छिक संगठनों, समाजसेवियों तथा छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश सचिव रामेन्द्र सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. दीपक मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. डीके भार्गव, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 14 मई 2025