क्षेत्रीय
14-May-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। जिले से गुम, लापता हुई नाबालिग, बालिकाओं ओर महिलाओ को तलाशने के लिए पुलिस का चलाया ऑपरेशन मुस्कान सफल हो रहा है। पिछले 20 दिन में 31 नाबालिग बालिकाएं व 64 बालिग महिलाओं और बालिकाओं को दसत्याब किया गया है। अपनी बेटियों को सकुशल पाकर परिजनों के साथ ही घर लौटने पर बेटियों के चेहरे खिल उठे। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिले के समस्त थानों पर इस ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पंजीबद्ध प्रत्येक अपराध में नियमित समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्यों की मदद से महज 14 दिनों के भीतर लगभग 25 नाबालिक बालक/ बालिकाओ को दसत्याब कर बड़ी सफलता हासिल की है। 20 अपै्रल 2025 से 10 मई तक कुल 31 नाबालिग बालिकाएँ व 64 बालिग महिलाओ को दसत्याब करने मे सफलता हासिल की है। शेष गुम बालक/बालिकाओं की दस्तायाबी के प्रयास निरंतर जारी है । ईएमएस/नाजिम शेख/ 14 मई 2025