106 भूतपूर्व सैनिकों ने एएसपी को सौंपी सूची, विपरित परिस्थतियों में सेवा देने का किया वादा खरगोन (ईएमएस)। देश की सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार तैयारी कर रही है। इसी के चलते सोशल वॉलिंटियर्स तैयार किए जा रहे है जो आपात कालीन स्थितियों में पुलिस, जिला प्रशासन के साथ खड़े होकर सामाजिक दायित्व निभाते हुए देश सेवा का जज्बा दिखा सकेंगे। सोशल वॉलिंटियर्स की सूची में पूर्व सैनिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन को 106 सैनिकों की सूची सौंपते हुए देश की सीमा के साथ ही आंतरिक सुरक्षा के लिए भी सेवा देने का जज्बा दिखाया। एएसपी ने बताया कि 26 श्रेणियों में सोशल वॉलिंटियर्स तैयार किए जा रहे है, जिसमें भूतपूर्व सैनिक, पूर्व एसएएफ, पूर्व पुलिसकर्मी, एनसीसीस, स्काउट के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी सदस्य बनाए जा रहे है। इसके लिए हर विभागवार संपर्क किया जा रहा है। आपात स्थितियों में यह कैसे मदद कर सकते है, इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। एएसपी ने कहा कि यह प्रशंसा की बात है कि लोग खुद आगे आकर सोशल वॉरियर बन रहे है। उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस वालंटियर बनना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, किसी भी विपदा के समय राहत एवं बचाव के कार्यों में नि:स्वार्थ भाव से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। सिविल डिफेंस में अनुभवी लोगों के साथ.साथ युवाओं की उल्लेखनीय भूमिका रहती है। ईएमएस/नाजिम शेख/ 14 मई 2025