खरगोन (ईएमएस)। जिला दंडाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने आपराधिक प्रवृत्ति के तीन व्यक्तियों को 50.50 हजार रुपये का बंध पत्र भरने एवं 03 माह तक सप्ताह के प्रति सोमवार एवं शुक्रवार को थाने में उपस्थिति देने का आदेश दिया है। पिपल चौक संजय नगर खरगोन के 35 वर्षीय मोहम्मद ऊर्फ जानु, हरिसेठ की बाड़ी जैतापुर थाना मेनगांव के लोकेश पिता पंढरी अमोदे एवं जैतापुर के ही मनीष पिता राधेश्याम अलोने को 50.50 हजार रुपये का बंधपत्र भरने एवं 03 माह तक सप्ताह के प्रति सोमवार व शुक्रवार को पुलिस थाना में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इन तीनों व्यक्तियों के विरूद्ध सार्वजनिक स्थलों पर गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने, धारदार हथियारों से वार कर चोट पहुंचाने, जुआ खेलने, अवैध हथियार रखने, आगजनी की गंभीर वारदाते करने, हत्या का प्रयास करने एवं अपने साथियों के साथ साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के लिए तत्पर रहने जैसे मामलों में थाना खरगोन एवं मेनगांव में भादवि की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज है। ईएमएस/नाजिम शेख/ 14 मई 2025