जिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत बनाया जा रहा है डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर सीहोर (ईएमएस)। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को फार्मर रजिस्ट्री के तहत प्रगति को बढ़ाने और इस कार्य के प्रचार-प्रसार के लिए सभी कृषि भूधारी जनप्रतिनिधियों का फार्मर आईडी तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत कृषि भूधारी केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री, संसद सदस्य, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य आदि की फार्मर आईडी तैयार की जाएगी। कलेक्टर बालागुरू के. ने निर्देश दिए हैं कि ऐसा करते समय जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम के महत्व और लाभ के सम्बन्ध में अवगत भी कराया जाए, जिससे डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन, डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण और फार्मर रजिस्ट्री के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता हो सके और शत-प्रतिशत फार्मर आईडी पंजीयन के बारे में सभी को प्रेरित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री, डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण आदि कार्य संपादित किये जा रहे हैं। ईएमएस/विमल जैन / 14 मई 2025