रायपुर,(ईएमएस)। आज रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत पण्डित मोतीलाल साहू वार्ड क्रमांक 8 के क्षेत्र में पाम बलाजियो तक 39 लाख 56 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से शीघ्र जलसंकट दूर करने पाईप लाईन विस्तार कार्य का जोन 9 जोन अध्यक्ष गोपेश साहू, वार्ड पार्षद देवदत्त द्विवेदी, जोन के सभी पार्षदों सहित नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता पद्माकर श्रीवास, सहायक अभियंता संदीप शर्मा, उप अभियंता जल आशुतोष पाण्डेय सहित वार्ड क्षेत्र के निवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में लोकार्पण किया। अब उक्त क्षेत्र में विस्तारित पाईप लाईन को शीघ्र कनेक्ट किये जाने पर शीघ्र जल संकट दूर होगा. इस हेतु नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पाईप लाईन विस्तार कार्य करवाने के लिए रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, जोन 9 जोन अध्यक्ष गोपेश साहू, वार्ड पार्षद देवदत्त द्विवेदी जोन क्रमांक 9 के पार्षदगणों, नगर पालिक निगम रायपुर को हार्दिक धन्यवाद दिया। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय और उप अभियंता जल आशुतोष पाण्डेय को शीघ्र जल संकट दूर करने विस्तारित पाईप लाईन को कनेक्ट करवाने के निर्देश दिए है, ताकि उक्त क्षेत्र में जल संकट शीघ्र दूर हो सके और नागरिकों को नदी का मीठा जल घरों में नल से प्रदान किया जा सके। सत्यप्रकाश /किसुन /14 मई 2025