सिरोंज (ईएमएस)। किले अंदर चोपड़ा निवासी प्रेमबाई भंडारी का बीती सुबह 5 बजे निधन हो गया था इसके बाद उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए भंडारी परिवार ने विकास पचौरी फाउंडेशन का सहयोग लेकर प्रेमबाई भंडारी का नेत्रदान संपन्न कराया, अब उनके नेत्रों से कोई दो नेत्रहीन व्यक्तियों को जीवन रोशनी मिल सकेगी और वह इस दुनिया को देख सकेंगेा स्वर्गीय ज्ञानचंद भंडारी की धर्मपत्नी प्रेमबाई भंडारी ने बीते सात दिवस पूर्व से ही संथारा व्रत साधना के अंतर्गत अन्य जल का त्याग करके उपवास रखा था बीते दिवस बुधवार की सुबह 5 बजे उनका सल्लेखना संथारा पूर्ण हुआ और उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद विकास पचौरी फाउंडेशन की पहल पर भोपाल के भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल संपर्क किया गया जहां से आयी नेत्र विशेषज्ञ टीम के सदस्य डॉ संदीप पचोले, डॉ योग अग्रवाल एवं नेत्र सहायक नरेश तीर्थनी ने तुरंत विदिशा आकर नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया, अब प्रेम भाई भंडारी के दोनों नेत्रों का प्रत्यारोपण किन्हीं दो अलग-अलग नेत्रहीनों को हो सकेगा और वह इस दुनिया को देख सकेंगे । आत्मा की शुद्धि और मोक्ष की दिशा पाने लिए गए महान संकल्प सल्लेखना लेने वाली प्रेमबाई भंडारी धार्मिक स्वाभाव की मृदुभाषी थीं यह अपने पीछे पुत्र सुभाष भंडारी, पुत्रवधू मिलन जैन, एवं पुत्री कविता भंडारी, मीना मांडोत सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैा ईएमएस/ सलमान खान/ 14 मई 2025